Breastfeeding

' मॅडम क्या में अंदर आ सकती हूँ ? '

बड़े ही सीरियस टोन में चिरपरिचित आवाज आई अचकचा के मैंने अपना प्रिस्क्रिपसन छोड़ ऊपर देखा , तो सामने रश्मि खड़ी थी ! रश्मि एक बड़े ही हसमुख स्वभाव की , पढ़ीलिखी लड़की है, उसकी ७ दिन पहलेही मेरे हाथो नार्मल डिलीवरी हुई ! जच्चा - बच्चा स्वस्थ अवस्था में ३ दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुऐ थे ! पर आज रश्मि काफी अपसेट लग रही थी , चेहरे पर उदासीनता पहली बार देखी लेबर पैन में भी खुश रहने वाली रश्मि का चेहरा मेरी आँखों के सामने घूम गया !

रश्मि दीदी क्या हूआ हमारी सिस्टर ने भी बड़ी चिंतित आवाज में पूछा ! बड़ी मायूसी से रश्मि बोली 'क्या करू मॅडम मुझे दूध ही नहीं आ रहा , और मुन्ना है की सारा दिन रोता रहता है , कटोरी चम्मच से पिला पिला कर हम सब परेशान है ! और मुन्ने का वजन भी कम हो गया !

' अच्छा मुन्ने को साथ लाये हो ? '

' हाँ बाहर सास के पास है ! '

' वो उसको शहद चटा रही है !'

क्या शहद ?

जी वो तो जब से घर गये है रोज शहद चटाती है , कहती है मेरे सारे बच्चों को मैंने शहद चटाया मॅडम आपने मना किया था पर वे मानती नहीं , बोलती है , मेरे ६ - ६ बच्चे हुवे , मुझे सब समझता है मैने रश्मि को चेकअप किया स्तन दूध से भरे थे , दूध भी आ रहा था !

मैंने मुले का अंदर बुलवाया अपने सामने दूध पिलाने कहा ! रश्मि ठीक से ना बैठी , ना ही ठीक ढंग से स्तनपान करा रही थी ! तो दोस्तों , में डिलीवरी के बाद बड़ी ही कॉमन प्रॉब्लम होती है , हसी विषय पर कुछ बाते और स्तनपान के विषय में आपसे जानकारी शेयर करने जा रही हूँ !

• Babies who are breastfed are generally healthier and achieve optimal growth and development compared to those who are fed formula milk. If children continue to be breastfed up to two years and beyond, the health and development of millions of children would be greatly improved.

• Infants who are not breastfed are at an increased risk of illness that can compromise their growth and raise the risk of death or disability. Breastfed babies receive protection from illnesses through the mother's milk. Breastfeeding is the natural and recommended way of feeding all infants.

• Almost every mother can breastfeed successfully. All mothers, particularly those who might lack the confidence to breastfeed, need the encouragement and practical support of the baby's father and their families, friends and relatives.

• सिर्फ मां का दूध: नवजात शिशु के लिए माँ का दूध अमृत है; कोलोस्ट्रम यानी पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाना: माँ का पहला दूध बच्चे की पहली सुरक्षा होता है

BENEFITS OF BREAST FEEDING TO BABY

BENEFITS OF BREAST FEEDING TO MOTHER

स्तनपान कैसे कराना:

स्तनपान कितनी बार कराना: बच्चा जितनी बार मांगे माँ को उसे उतनी बार दूध पिलाना चाहिए

ऊपरी आहार का सही समय: छह महीने का होने के बाद, बच्चे को माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार देना बहुत ज़रूरी है